LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

404

Page Not Found

Your search did not match any documents

Latest News
re6t7888990b

CM bhagwant Mann on Kejriwal's Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. दिल्ली शराब नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी है. आप पार्टी के नेता समेत विपक्षी दल इंडिया अलायंस के नेताओं ने केजरीवाल की जमानत पर खुशी जाहिर की है.(CM bhagwant Mann on Kejriwal's Bail) इसके बाद आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट ने देश और लोकतंत्र से प्यार करने वाले लोगों के दिलों में उम्मीद की किरण जगा दी है. आज दिल्ली समेत पूरा देश खुश है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जिस देश का संविधान लाखों शहीदों के बलिदान से बना है, उस देश के संविधान को कोई नष्ट नहीं कर पाएगा. इसके लिए पूरा देश सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दे...

yu45633311

Travel Trends in India: देश में लोगों के घूमने के तौर तरीकों और पसंदीदा जगहों में बहुत बड़ा बदलाव हुआ है. अब लोग सबसे ज्यादा अयोध्या (Ayodhya), लक्षद्वीप और (Lakshadweep) जैसी जगहों पर घूमना चाहते हैं. साथ ही अकेले घूमने के बजाय अब लोग अपने परिवार के साथ यात्रा करने को तरजीह देने लगे हैं.  टूरिज्म कंपनी मेक माई ट्रिप (MakeMyTrip) एएमटी की बुधवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल गर्मियों की छुट्टियों के लिए दुबई भारतीयों द्वारा सबसे अधिक खोजा जाने वाला फॉरेन टूरिस्ट प्लेस रहा है. मेकमाईट्रिप समर ट्रैवल ट्रेंड्स रिपोर्ट के अनुसार, दुबई, बैंकॉक, सिंगापुर, बाली और टॉप 20 फॉरेन टूरिस्ट प्लेस की लिस्ट में शामिल हैं जिन्हें दुनिया भर के पर्यटकों ने सर्च किया. मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक और समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) राजेश मागो ने कहा, यात्रा की मंशा के लिहाज से गर्मियों का समय हमेशा ही साल की सबसे बड़ी तिमाहियों में से एक होता है और इस साल भी इस क्षेत्र में उछाल जारी है. हम पिछले साल की तुलना में इससे जुड़ी सर्च में स्वस्थ वृद्धि देख रहे हैं. घरेलू यात्रा के लिए फेवरेट स्पॉट उन्होंने कहा कि हालांकि इस साल भी भारतीयों के फेवरेट टूरिस्ट स्पॉट के रुझान में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ट्रैवल कंपनी ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों के दौरान रेडबस पर ट्रैफिक और बुकिंग में काफी वृद्धि देखी गई जो यह बताता है कि लोग अपने गृह नगर जाकर वोट करने के लिए काफी उत्सुक दिखे.  रिपोर्ट के अनुसार, भारतीयों ने देश के अंदर छुट्टियां मनाने के लिए ठंडे पहाड़ी इलाकों वाली जगहों को प्राथमिकता दी. गोवा सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला शहर रहा. जबकि श्रीनगर और उदयपुर के लिए भी लोगों के बीच दिलचस्पी देखी गई. हालांकि, अयोध्या को लेकर भी सर्च लिस्ट में लगातार तेजी आ रही है....

yu45622

Government Jobs after JEE Exam: देश के नामी आईआईटी (IIT) संस्थानों में एडमिशन लेने के लिए छात्र JEE एग्जाम क्लियर करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं जेईई JEE के बाद ऑफिसर पद पर मिल सकती है सरकारी नौकरी. अगर आपके इस एग्जाम में अच्छे अंक आए हैं तो आप अफसर बनने के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं जेईई परीक्षा सरकारी नौकरी कैसे दिलाती है.(Government Jobs after JEE Exam) JEE परीक्षा पास करने के बाद आप भारतीय सेना में तकनीकी प्रेवश योजना (TES) के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. अगर इसमें आपका सेलेक्शन हो गया तो ऑफिसर पद पर नौकरी मिलना तय है. इस परीक्षा के लिए इंडियन नेवी अपनी वेबसाइट पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करती है. इस परीक्षा को पास करके ऑफिसर बनने वाले कैंडिडेट्स को सैलरी भी अच्छी मिलती है.  शैक्षिक योग्यताइस एग्जाम को देने के लिए कैंडिडेट को 70 प्रतिशत के साथ 12वीं पास और जेईई मेन्स का एग्जाम देना जरूरी ...

re6t78889k

Arvind Kejriwal and Delhi Liquor case: चुनावी घमासान के बीच अपनी जमानत की राह देख रहे सीएम केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के लिए अच्छी खबर सामने आई है. सुप्रीम कोर्ट आज केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर आदेश सुना दिया है और उन्हें एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी गई है. वहीं ईडी ने ना सिर्फ अंतरिम बेल का विरोध किया बल्कि पूरक चार्जशीट दाखिल कर केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी को घेरने का पूरा प्लान कर तैयार किया था.(Arvind Kejriwal and Delhi Liquor case)...

re6t788f

Indian Army Job Notification 2024: इंडियन आर्मी में नौकरी पाने की इच्छा रखने वालों के लिए बड़ी खबर है..भारतीय सेना ने ऑफिसर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया  है. इसके लिए कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा देने की भी जरूरत नहीं है. केवल  इंटरव्यू के माध्यम से ही उम्मीदवारों का सेलेक्शन किया जाएगा. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अभी अप्लाई कर दें.(Indian Army Job 2024) भारतीय सेना ने ऑफिसर भर्ती के लिए जनवरी 2025 में शुरू होने वाले 140वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC) का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें अप्लाई करने के लिए या तो कैंडिडेट्स के पास बीटेक/बीई पास की डिग्री होनी चाहिए या बीटेक फाइनल ईयर वाले छात्र भी अप्लाई कर सकते हैं, फाइनल ईयर वाले छात्रों को अपने सभी समेस्टर की मार्कशीट जमा करनी होगी. इच्छुक उम्मदीवारों को आवेदन करने के लिए इंडियन आर्मी की वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ पर जाना होगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 मई 2024 है. इंटरव्यू के जरिये होगा सेलेक्शन (Indian Army Job 2024)इस भर्ती में फाइनल सेलेक्शन होने पर भारतीय सेना में सीधे लेफ्टिनेंट रैंक के ऑफिसर पद पर नियुक्ति होगी. कैंडिडेट्स का SSB इंटरव्यू होगा. एसएसबी का मतलब सेवा चयन बोर्ड साक्षात्कार...

rejy454785c

Swapna Shastra: रात को सोते समय कुछ न कुछ सपना जरूर आता है. कई लोगों को सुबह के समय वो सपना याद रहता है, तो बहुत से लोग सपने को भूल जाते हैं. स्वप्न शास्त्र की माने, तो सोते समय देखे गए हर सपने का कुछ न कुछ अर्थ जरूर होता है, जिन्हें समय रहते पहचान कर व्यक्ति होने वाली किसी अनहोनी से खुद को बचा सकता है. आज हम आपको  बताएंगे कि सपने में आने वाले इन संकेतो का क्या मतलब होता है. इसका आपके जीवन में क्या प्रभाव होगा. सपने में तोतास्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में तोता का दिखना एक शुभ संकेत है. दरअसल यह स्वप्न संकेत देता है कि आने वाले समय में अमीर बनने की संभावना  है. इसके अलावा यह स्वप्न धन लाभ का भी पूर्व संकेत देता है. सपने में बिच्छू दिखनास्वप्न शास्त्र के मुताबिक, अगर आप सपने में बिच्छू देखते हैं तो यह शुभ संकेत की ओर इशारा करता है. यह स्वप्न संकेत देता है कि आपको धन की प्राप्ति हो सकती है. सपने में नेवलासपने में नेवला दिखना शुभ संकेत माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर किसी को सपने में नेवला दिखता है तो यह इस बात का संकेत है कि सोने-हीरे और आभूषणों की प्राप्ति होने वाली है.  सपने में मधुमक्खीअगर कोई सपने में मधुमक्खियों के छत्ते को देखता है तो यह शुभ है. दरअसल इस स्वप्न का अर्थ है कि जल्द ही कहीं से धन की प्राप्ति होने वाली है. यह स्वप्न नौकरी-व्यापार में उन्नति का भी संकेत देता है. पहाड़ पर चढ़नास्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में पहाड़ पर चढ़ना एक शुभ स्वप्न है. अगर कोई सपने में खुद को पहाड़ पर चढ़ते हुए देखता है तो यह इस बात की ओर इशारा करता है कि आने वाले में धन की स्थिति सुदृढ़ रहने वाली है.

rejy4547822xx

Akshay Tritiya 2024: आज 10 मई को अक्षय तृतीया(Akshay Tritiya 2024) मनाई जा रही है. अक्षय तृतीया को सनातन धर्म में बेहद खास त्योहार माना जाता है. अक्षय तृतीया आज 10 मई को सुबह 4 बजकर 17 मिनट से शुरू हो चुकी है और इस तिथि का समापन 11 मई को सुबह 02 बजकर 50 मिनट पर होगा. अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की उपासना करने से जीवन में तरक्की होती है. अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी खरीदना काफी शुभ माना जाता है. अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त (Akshay Tritiya 2024 Shubh Muhurat) इस बार अक्षय तृतीया 10 मई, शुक्रवार को मनाई जाएगी. तृतीया तिथि की शुरुआत इस बार 10 मई को सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर होगी और समापन 11 मई को रात 2 बजकर 50 मिनट पर होगा.  अक्षय तृतीया खरीदारी का मुहूर्त (Akshay Tritiya 2024 shopping shubh Muhurat)अक्षय तृतीया का पूजन मुहूर्त 10 मई को सुबह 5 बजकर 33 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगा. इस मुहूर्त में आप सोना या चांदी की खरीदारी कर सकते हैं. इस साल अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने के भी चार शुभ मुहूर्त रहने वाले हैं. आप अपनी सुविधानुसार किसी भी शुभ मुहूर्त में सोने की खरीदारी कर सकते हैं अक्षय तृतीया पर सोने का विशेष महत्व (Akshay Tritiya ...

rejy45478hh

Punjab Lok Sabha Elections 2024: पंजाब में सातवें चरण की लोकसभा सीट के लिए नामांकन का आज चौथा दिन है. पंजाब में आज बड़े पैमाने पर नामांकन दाखिल किये जायेंगे. पंजाब चुनाव मैदान में आज 10 मई को विभिन्न पार्टियों के नेता नामांकन दाखिल करेंगे.(Punjab Lok Sabha Elections 2024) इनमें बीजेपी के सबसे ज्यादा 6 उम्मीदवार हैं. अमृतसर से बीजेपी उम्मीदवार तरनजीत सिंह संधू आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. विदेश मंत्री एस जयशंकर और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तरणजीत सिंह संधू के शामिल होने की संभावना है.आज पंजाब की बीजेपी, अकाली दल, कांग्रेस, आप जैसी राजनीतिक पार्टियों के कुल 18 उम्मीदवार आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे हैं. ये नेता नामांकन पत्र दाखिल करेंगेबी जे पी गुरदासपुर से दिनेश सिंह बब्बू, जालंधर से सुशील रिंकू, अमृतसर से तरणजीत सिंह संधू, लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू, बठिंडा से परमपाल कौर सिद्धू और खडूर साहिब निर्वाचन क्षेत्र से मंजीत सिंह मन्ना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. आम आदमी पार्टी के 5 उम्मीदवार आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगेलोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में आप(AAP) के 5 उम्मीदवार आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. डॉ. राजकुमार चैबेवाल, मलविंदर सिंह कंग और गुरप्रीत सिंह जीपी आज नामांकन दाखिल करेंगे. गुरमीत सिंह खुडियां और जगदीप सिंह काका बराड़ भी आज नामांकन दाखिल करेंगे. पंजाब में 1 जून को मतदान होगा. शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवारशिरोमणि अकाली दल के लोकसभा प्रत्याशी अनिल जोशी आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे, इस मौके पर सबसे पहले अनिल जोशी अपने साथियों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. कांग्रेस उम्मीदवारजालंधर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी आज नामांकन दाखिल करेंगे.

rejy45499

CM Arvind Kejriwal News: कथित उत्पाद शुल्क नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले(Delhi Excise Policy Case) में आरोपी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के लिए आज का दिन अहम होने जा रहा है.सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court)  आज नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमा...

hj6k8700

Chardham Yatra 2024: आज से उत्तराखंड की चार धाम (Chardham Yatra 2024) यात्रा आज से शुरू हो गई है. गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट 10 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर खोले गए हैं. आज सुबह सात बजे केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं.बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए पहुंचे हैं. दरअसल उत्तराखंड के चार धाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के नाम से प्रसिद्ध हैं. आज सुबह से ही केदारनाथ धाम के बाहर बड़ी संख्या में श्रद्धालु कतार में खड़े हैं. लोगों के आंसू झलक रहे हैं. इसी बीच हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई. मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है. गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट 10 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर खोले गए हैं। इसके अलावा कहा जा रहा है कि जल्द ही 12 मई को बद्रीनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे. इन मंदिरों के दरवाजे साल के 6 महीने खुले रहते हैं और 6 महीने बंद रहते हैं. इस बार लाखों लोगों ने केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. पिछली बार की तरह इस बार भी किसी भी धाम के लिए तीर्थयात्रियों की संख्या सीमित नहीं की गई है, लेकिन जो भी तीर्थयात्री चारधाम यात्रा पर जाना चाहता है, उसे इसके लिए पंजीकरण कराना होगा. 4,000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी संभव है. बता दें आज सुबह 7 बजे केदारनाथ धाम के कपाट खुले हैं. यमुनोत्री धाम के कपाट सुबह 10.29 बजे और दोपहर 12.25 बजे गंगोत्री धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे. चारधाम के लिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशनअगर आप चार धाम यात्रा पर जाने वाले हैं तो ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना बेहद जरूरी है.अधिकारिक वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in या ऐप touristcareuttarakhand के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.टोल फ्री नंबर 0135 1364 और वाट्सऐप नंबर  91-8394833833 के जरिए भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. touristcare.uttarakhand@gmail.com पर ईमेल के जरिए या लैंडलाइन नंबर 0135-1364, 0135-2559898, 0135-2552627 पर फोन करके आप अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.अगर आपने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो आप ऑफलाइन भी अपना रजिस्ट्रेशन ऋषिकेश में करा सकते हैं....