ऑनलाइन डेस्क/लिविंग इंडिया न्यूज: पंजाब के आम आदमी पार्टी के दो विधायकों को कैनेडा से डिपोर्ट कर भारत वापस भेज दिया गया है। बता दें कि आप के विधायक रोपड़ से अमरजीत सिंह संदोहा और कोटकपूरा से कुलतार सिंह को कैनेडा एयपोर्ट से डिपोर्ट कर दिए गए। सूत्रों का कहना है कि दोनो आप विधायक को अमनदीप सिंह बैंस की शिकायत पर ही दोनो विधायक संदोहा और कुलतार सिंह को कैनेडा से वापस भेजा गया है।
सूत्रों का ये भी कहना है कि अमनदीप सिंह ने कहा है कि कैनेडा की एयपोर्ट अथार्टी को संदोहा पर लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने की शिकायत की थी जिस के बाद कैनेडा में तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनो विधायकों से सवाल जबाब किए पर दोनो विधायक सही से जबाव नहीं दे सकें जिस कारण दोनों को भारत वापस भेज दिया गया।
सूत्रों के हवाले से ये भी पता चला है कि अमनदीप सिंह ने इन दोनों विधायकों को टिकट देने से पहले अरविंद केजरीवाल को शिकायत की थी पर उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया और उन दोनों विधायकों को कैनडा भेज दिया गया। इसके बाद अमनदीप ने इनकी शिकायत कैनेडा अथार्टी को दी उन्होने कार्रवाई करते हुए उनको कैनेडा से डिपोट कर दिया।