ऑनलाइन डेस्क/लिविंग इंडिया: चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामले में सांसद किरण खेर ने अपना बयान दिया है उन्होने कहा कि लड़कियां अपनी सुरक्षा खुद करें।
इसके इलावा उन्होने ये भी कहा कि पूरे उत्तर भारत में छेड़छाड़ की घटनाएं हो रही हैं।
यदि ऑटो में पहले से 3 लड़के थे तो लड़की को ऑटो में नहीं बैठना चाहिए था। अगर कोई और लड़की बैठी होती तो वो बैठ जाती नही तो उसको भी बैठना नही चाहिए था। बता दें कि चंडीगढ़ं में हुए एक युवती के साथ गैंगरेप के मामले पर किरण खेर ने लड़कियों को नसीहत दी है।