ऑनलाइन डेस्क/लिविंग इंडिया न्यूज:- हिमाचल प्रदेश में तेज़ बारिश ने तबाही मचाई हुई है। बता दें कि पिछले 24 घंटे से करीब 21 लोगों की मौत हो गई है।
मुसलाधार बारिश के करण हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने रैड अर्ल्ट जारी कर दिया गया है।
इस बारिश के कारण हिमाचल में 224 प्रोजैक्ट प्रभावित हुए है जबकि 441 रोड वे में रूकावट आई है।
वही तेज बारिश के कारण कई जगहों पर जमीन खिसक गई है। जिस कारण बहुत से वाहनों का नुकसान हुआ है।
इतना ही नहीं चंबा और सोलन जिलों में बारिश के कारण घर गिर गए है।