ऑनलाइन डेस्क/लिविंग इंडिया न्यूज: सोलन में नशा तस्करों के हौसले बुलंद है | जहां बाहरी राज्यों से नशा तस्कर बिना किसी खौफ के नशे का व्यापार करते हैं | जिसे लेकर पुलिस ने कमर कस ली है |
ASP ने की पुष्टि
सोलन पुलिस की SIU की टीम ने गश्त के दौरान एक शख्स से 1 हजार 728 नशे के कैप्सूल बरामद किए हैं | ASP शिवकुमार ने इसकी पुष्टि की है |
गस्त के दौरान आरोपी काबू
उन्होंने बताया की SIU की टीम ने गश्त के दौरान एक युवक को रोका और युवक के बैग को चेक किया तो चेकिंग के दौरान युवक के बैग से 12 बॉक्स में 1 हजार 728 कैप्सूल मिले |
पुलिस कर रही है कार्रवाई
युवक की पहचान सचिन कुमार के रूप में हुई है | जो कि यूपी के जिला शामली का रहने वाला है | सोलन में वो फेरी लगाकर कंबल बेचने का काम करता था | फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है |