ऑनलाइन डेस्क/लिविंग इंडिया: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान संजय लीला भंसाली को उनकी फिल्म पद्मावती की वजह से सपोर्ट कर रहे है। उन्होने कहा कि वे कभी भी किसी को गलत ढ़ग से पेश नही करेगें औऱ सेंसर बोर्ड को उनका काम करने देना चाहिए औऱ वो आज तक खूवसूरत औऱ शानदार फिल्में बनाते आए है।
पद्मावती पहली दिसंबर को रिलीज होने वाली है औऱ विना देखे ही फिल्म के लिए फैसला नही लेना चाहिए।
बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म गुजारिश को लेकर सलमान ने अप्रत्त्यक्ष रुप से कमेंट किया था। उन्होने कहा थी कि इस फिल्म को देखने कोई कुत्ता भी नही जाएगा।