LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

404

Page Not Found

Your search did not match any documents

Latest News
gtgyy120

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के चलते नेताओं द्वारा कई तरह के चुनावी प्रचार किए जा रहा है जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहें है. इसी बीच  एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रही है जिसमें देश के चुनिंदा इंडस्ट्रियलिस्ट, करीब 2 हजार करोड़ के मालिक और हरियाणा के कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी  नवीन जिंदल (Naveen Jindal Viral Video) चुनाव प्रचार के दौरान पल्लेदार बने नजर आए. उन्होंने रादौर की अनाज मंडी में गेहूं की बोरी कंधे पर उठाकर ट्रक में लोड की. ऐसा करने पर लोगों ने तालियां बजाकर खूब सराहा.(Naveen Jindal News) ये वीडियो  इटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. आपको बता दें कि नवीन जिंदल पहले राजनीति में पूरी तरह सक्रिय रहे हैं. अब करीबन दस वर्ष से राजनीति से दूर रहे नवीन जिंदल ने हाल ही में बीजेपी का हिस्सा बन गए है. नवीन जिंदल की माता सावित्री जिंदल देश की सबसे अमीर महिला हैं. उन्होंने भी कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन था...

gtgyy88

Weather Update: अप्रैल का आधा महीना बीत चुका है और देशभर में गर्मी बढ़नी शुरू हो चुकी है. मौसम विभाग  के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते उत्तर भारत के कुछ राज्यों में बारिश होने की संभावना है और कुछ राज्यों में लू चल सकती है. वहीं 18 से 21 अप्रैल के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी और राजस्थान में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.(Weather Update)  मौसम में एक बार फिर से बदलाव होने वाला है. मौसम को लेकर चेतावनी दी गई है. खराब मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. किसान फसलों की कटाई कढ़ाई का कार्य कर रहे हैं. वहीं अनाज मंडियों में भी किसानों ने फसलों को बेचने के लिए डाली हुई है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार Punjab , Haryana, Delhi, Uttar Pradesh और Rajasthan में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ बरसात की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय हवाओं में एक गर्त के रूप में अपनी धुरी के साथ 5.8 किलोमीटर ऊपर है, यह समुद्र का स्तर अब लगभग 70 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 32 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में चल रहा है. वही दिल्ली में 18 अप्रैल तक आसमान साफ रहेगा और दिन का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इस दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग का कहना है कि 19 और 20 अप्रैल को दिल्ली में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है....

gt63390m

Earn money from Farming: अगर आप कम पैसे निवेश कर अच्छा बिजनेस शुरु करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी  है. आज हम आपको ऐसा बिजनेस आइडिया देंगे जिससे आप कम पैसों में अपना बिजनेस शुरु कर अच्छी  कमाई कर सकते हैं. ये बिजनेस है रजनीगंधा फूलों की खेती का आइए जानते हैं इसके बारे में...(Earn money from Farming) रजनीगंधा का फूलों  का अपना एक अलग महत्वपूर्ण स्थान है. रजनीगंधा के फूल लंबे समय तक सुगंधित और ताजा बने रहते हैं. इसलिए इनकी मांग बाजार में काफी अच्छी खासी है. रजनीगंधा की उत्पत्ति मैक्सिको देश में हुई है. यह फूल एमरिलिडिएसी कुल का पौधा है. भारत में रजनीगंधा के फूलोंकी खेती पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तामिलनाडु, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में की जाती है. इसकी खेती किसी भी जलवायु में...

gt6334

Haryana News: हरियाणा उत्तर भारत (Haryana News) का एक ऐसा जिला है जिसमें शराबियों ने शराब पीने और सरकार को मुनाफा पहुंचाने के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. आपको बता दें कि गुरुग्राम जिले में लोग 6 हजार करोड़ की शराब पी गए हैं. इसका खुलासा खुद एक्साइज विभाग के आंकड़ों ने किया है.  दरअसल एक्साइज विभाग के आंकड़ों का आकलन है कि पिछले 10 महीने के दौरान गुरुग्राम के लोगों ने 6 हजार करोड़ की शराब पी है. अगर 2023-24 में एक्साइज विभाग की टैक्स की बात की जाए तो इसमें 70 फीसदी का इजाफा हुआ है.  साल 2024 में चार से पांच गुणा तक की शराब की बिक्री होने का अनुमान बताया जा रहा है. यानि शराब की इस बढ़ती खपत को देखते हुए आने वाले समय में शराब की खपत और रेवेन्यू दोनों में बड़ा इजाफा होने की संभावना है. देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में जैसे ही आप एंट्री करेंगे आपको अहसास हो जाएगा कि आप मॉडर्न मयखानों के शहर में आ गए हैं. जगमगाते मयखाने बड़े बड़े शोरूमों को भी मात देते नजर आएंगे. अगर शहर में शराब के इन शोरूमों की बात की जाए तो ईस्ट जोन में 79 और वेस्ट जोन में 166 वेंडर हैं. एक वेंडर दो वाइन शॉप ओपन कर सकता है. अगर ईस्ट जोन की बात की जाए 2023-24 में इंडियन मेड फोरन लीकर आईएमएफएल का कोटा 86 लाख 97 प्रूफ लीटर था।.वहीं सीएल कंट्री लीकर का कोटा पिछले साल 25 लाख तीन हजार 667 प्रूफ लीटर था. हर महीने अगर एक्साइज टैक्स की वसूली की बात की जाए हर माह टैक्स में बढ़ोतरी हुई है. 2023-24 टैक्स वसूली की बात की जाए तो जून-जुलाई 133 करोड़ से 264 करोड़ का टैक्स वसूला गया है. इसमें 98 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. जुलाई-अगस्त 63 करोड़ से 101 करोड़ टैक्स वसूला, जिसमें 61 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई। अगस्त से सितंबर में 69 से 105 करोड़ का टैक्स आया जिससे 51 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. 2023-24 में 1289 करोड़ का एक्साइज टैक्स आया है. वहीं 2022 में 758 करोड़ का टैक्स वसूला गया था. इस प्रकार मौजूदा साल में 70 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. वेस्ट जोन में 2022-23 में 1190 करोड़ का टैक्स वसूला गया. वहीं 2023-24 में 1202 करोड़ का टैक्स आया. इस जोन में इंडियन मेड फोरन लीकर का कोटा 90 लाख 45 हजार 606 प्रूफ लीटर रहा. वहीं कंट्री लीकर सीएल का 50 लाख 66 हजार 120 प्रूफ लीटर का कोटा रहा. एक्साइज विभाग के सूत्रों के अनुसार हर साल आने वाले टैक्स से चार से पांच गुणा तक शराब की बिक्री होती है. यह कॉंट्रेक्टर पर रहता है कि वह शराब किस रेट में बेच रहा है. अनुमानित पिछले साल छह हजार करोड़ तक की शराब जिले भर में बेची गई....

gt611

Punjab News: लुधियाना के ढाई साल पुराने दिलरोज़ मर्डर केस की आज कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए पड़ोसी महिला को मौत की सजा सुनाई है. शिमलापुरी की रहने वाली ढाई साल की दिलरोज़ की 28 नवंबर 2021 को जिंदा दफनाकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. जज मुनीष सिंघल ने आरोपी पड़ोसी महिला को मौत की सजा सुनाई है. मालूम हो कि पड़ोसी महिला नीलम ने 28 नवंबर 2021 को शिमलापुरी इलाके से दिलरोज़ को स्कूटर पर अगवा कर लिया और गड्ढा खोदकर जिंदा दफना दिया.इसके बाद आरोपी महिला परिवार के साथ बच्ची को ढूंढने का नाटक करती रही. सेशन जज मुनीष सिंघल की अदालत ने शुक्रवार को उसे दोषी करार दिया था. आरोपी महिला की एक मासूम बच्ची से क्या थी दुश्मनी?दिलरोज के पुलिसकर्मी पिता हरप्रीत सिंह ने पुलिस को दिए बयानों में बताया था कि वह अपने बच्चों के लिए बाजार से खिलौने और सामान लाता था. नीलम तलाकशुदा थी. इसलिए वह ये सारी चीजें अपने बच्चों तक नहीं पहुंचा पा रहे थे. इस बात से वह दिलरोज़ से खुन्नस रखने लगी. इसके बाद एक दिन दिलरोज़ को अपनी स्कूटी पर बिठाकर ले गई और उसे मार डाला.  सीसीटीवी में हुआ रिकॉर्ड जब दिलरोज़ घर से लापता हो गई तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. उन्होंने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को शिकायत करवाई. जिसके बाद तत्कालीन ज्वाइंट सीपी सिटी जे एलानचेजियन जांच के लिए मौके पर पहुंचे. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए. इस बीच पड़ोसी होने के कारण नीलम उनके साथ लड़की ढूंढने का नाटक करती रही. उधर, पुलिस ने जब आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो पता चला कि नीलम बच्ची को स्कूटर पर ले जा रही थी. इसके बाद पुलिस ने नीलम को हिरासत में ले लिया.

gh3456b

HBSE Haryana Board 10th &12th Result 2024: हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट की तारीखों को लेकर ऐलान कर दिया है. HBSE अध्यक्ष डॉ वीपी यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 मई से हरियाणा शिक्षा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर देगा.(HBSE Haryana Board 10th &12th Result 2024) उन्होंने बताया कि 10 दिन में मूल्यांकन का काम पूरा हो जाएगा. वीपी यादव ने कहा कि छात्रों की कॉपियों का मूल्यांकन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है. बोर्ट की तरफ से मूल्यांकन केंद्रों की मॉनिटरिंग की जा रही है.(Haryana Board Result Kab Aayega) ...

gh3422

Punjab - Haryana Railways: पंजाब और हरियाणा की शंभू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने रेलवे ट्रेक जाम कर दिया है. हाल ही में गिरफ्तार किए गए तीन किसान कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग को लेकर किसान यूनियनों ने बुधवार को पटियाला जिले के शंभू सीमा पर रेलवे ट्रैक को अवरुद्ध कर दिया. (Punjab - Haryana Railways News)  पुलिस की तैनाती के बावजूद किसानों ने रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाली सड़क पर की गई बैरिकेडिंग को हटा दिया और रेलवे ट्रेक पर जाकर बैठ गए. पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी किसान रेलवे ट्रेक पर से नहीं हट रहे हैं. प्रदर्शनकारी किसान ने रेलवे ट्रेक के बीच में तंबू लगा दिए हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित ...

hh5744ttc

Lok Sabha Elections 2024: मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने पंजाब में लोकसभा चुनाव की कमान संभाल ली है. लोकसभा चुनाव को लेकर आज मुख्यमंत्री मान जीरकपुर के एक निजी होटल में मोहाली में आम आदमी पार्टी के सभी उम्मीदवारों के साथ बैठक करेंगे. बैठक का मुख्य एजेंडा पंजाब में मिशन 13-0 से जुड़ी प्लानिंग को लेकर होगा. बैठक के बाद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और सभी प्रत्याशी मिशन 13-0 को लेकर दोपहर 3 बजे मीडिया से बात करेंगे.(Lok Sabha chunav 2024)  आम आदमी पार्टी ने पंजाब में लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Elections 2024) के लिए अपने सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. पंजाब में आप सरकार के पांच कैबिनेट मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें संगरूर से गुरुमीत सिंह मीत हेयर, बठिंडा से गुरुमीत सिंह खुदियां, अमृतसर से कुलदीप सिंह धालीवाल, खडूर साहिब से लालजीत सिंह भुल्लर और पटियाला से डॉ. बलबीर सिंह शामिल हैं. आप ने होशियारपुर से राज कुमार चाबेवाल, फतेहगढ़ साहिब से गुरप्रीत सिंह जीपी, फरीदकोट से करमजीत अनमोल और आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से आप पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कांग को उम्मीदवार बनाया है. पंजाब में 1 जू...

hh5744ff

PSEB 10th Result 2024: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) कक्षा 10 का परिणाम आज जारी किया जाएगा. इस संबंध में शिक्षा बोर्ड ने एक नोटिस भी जारी किया है. गौरतलब है कि राज्य में 13 फरवरी से 5 मार्च तक परीक्षा आयोजित की गई थी. पंजाब बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, पीएसईबी कक्षा 10वीं परीक्षा 2024 के लिए 2,97,048 से अधिक छात्र उपस्थित हुए.(PSEB 10th Result 2024) बता दें 3,808 से अधिक परीक्षा केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई थी. जानकारी के मुताबिक, नतीजों की घोषणा पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए करेगा. परिणाम घोषित करने के साथ, बोर्ड अधिकारी आधिकारिक सम्मेलन में टॉपर्स के नाम, समग्र उत्तीर्ण प्रतिशत, कंपार्टमेंट परीक्षा और परीक्षा विवरण साझा करेंगे. पंजाब बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट PSEB.in पर अपलोड कर दिया जाएगा. छात्र साइट पर लॉग इन करके रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं. पिछले साल, पंजाब बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा 21 मार्च से 18 अप्रैल तक आयोजित की गई थी और परीक्षा के परिणाम 26 मई को घोषित हुआ था. परीक्षा में कुल 281327 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से कुल 97.54 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए. जबकि लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर हा. कुल 98.46 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुईं और लड़कों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 96.73 प्रतिशत दर्ज किया गया। पंजाब बोर्ड ने 5वीं का रिजल्ट 1 अप्रैल को घोषित किया था. 10वीं का रिजल्ट जारी करने के बाद बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट भी घोषित कर सकता है.

hh576113

Lok sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 13 मई को देशभर की 94 सीटों पर होने वाले नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई. चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति की ओर से गजट अधिसूचना जारी कर दी है. जिसके बाद ये सिलसिला शुरू हुआ. चौथे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल है. चौथे चरण का मतदान 13 मई को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा. तीसरे चरण में आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे. Loksabha Elections 2024: सात चरणों में मतदान वाले राज्यों की सूची चरण 1: तमिलनाडु, पुदुचेरी, उत्तराखंड, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, और महाराष्ट्र के कुछ हिस्से, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, त्रिपुरा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मणिपुर, असम, बिहार में पहले चरण में मतदान होगा. चरण 2: केरल, कर्नाटक के कुछ हिस्से, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, मणिपुर, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में मतदान होगा. चरण 3: गुजरात, गोवा और कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम के कुछ हिस्सों में मतदान होगा. चरण 4: इस चरण में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में मतदान होगा. चरण 5: इस चरण में लद्दाख और महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, बिहार के कुछ हिस्सों में मतदान होगा. चरण 6: इस चरण में दिल्ली, हरियाणा और ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मतदान होगा. चरण 7: पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मतदान होगा.